बरेली, अक्टूबर 10 -- बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली का 62वां दिवाली मेला 11 अक्तूबर से बरेली क्लब मैदान पर सजेगा। तीन दिवसीय मेले में कई तरह की प्रतियोगिता, रावण का पुतला दहन और आतिशबाजी के साथ म्यूजिक-डांस की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। गुरुवार को बरेली क्लब में प्रेसवार्ता में यह जानकारी अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने दी। डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की मेले की थीम नाथ नगरी माडल में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा को सजाया जा रहा है। कार्निवाल थीम में जोकर, बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं, झूले और फूड कोर्ट होंगे। तीन दिन में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण, दूसरे दिन महिलाओं को सिलाई मशीन और तीसरे दिन एस्ट्रोनॉमी लैब का प्रतीक एवं लैग्वेज लैब के प्रतीक विभिन्न संस्थानों को दिए जाएंगे। क्लब ट्रेनर डॉ. एके चौहान ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण मेला...