मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली का 17वां स्थापना दिवस बुधवार को मुजफ्फरपुर क्लब में मनाया गया। क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. रामजी प्रसाद को पगड़ी पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। चार्टर्ड प्रेसिडेंट ने इस दौरान केक काटा। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष नरेश कुमार ने पूरे शहर में कैंसर स्क्रीनिंग, हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज जांच शिविर आयोजित करने की घोषणा की। मौके पर डॉ. बीएल शिंघानिया, एचएल गुप्ता, संजय मेहरोत्रा, संजीत शरण, डॉ. प्रवीण चंद्रा, डॉ. शोभना चंद्रा, प्रभात सिन्हा, विकास कुमार सिंह, डॉ. कंचन कुमार, मृदुल कांत, नवीन कुमार त्रिवेदी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...