मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। रोटरी क्लब मुरादाबाद एलीट की ओर से मंगलवार को एक निःशुल्क मेडिकल कैंप कॉलेज में लगाया। जिसमें कोठीवाल डेन्टल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा फतेहपुर विश्नोई के आस-पास के गांव के रहने वाले ग्रामीणों का हेल्थ परीक्षण एवं दंत परीक्षण किया गया। जिसमें बहुत संख्या में 225 ग्रामीणों महिला व पुरुष एवं बच्चों ने कैम्प में आकर लाभ उठाया तथा रोटरी क्लव एलीट के द्वारा निःशुल्क दवाईयां देने की व्यवस्था की। यहां रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश त्यागी, ज्ञान प्रकाश, डॉ़ राकेश सिंघल, प्रवीन कुमार, नलिन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,संजीव सक्सैना,पराग पोरवाल,विवेक अग्रवाल,मयूर गुप्ता,आर्दश अग्रवाल,निशि विजय गुप्ता,नीरल अग्रवाल, राजेश चौधरी,अनुराग थापन,आरएन सिंह, शिखा सिंघल, गीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल, दीपमाला त्यागी, गीता...