गढ़वा, सितम्बर 14 -- रंका, प्रतिनिधि। हिंदी दिवस के मौके पर रविवार मुख्यालय के महिमा होटल एंड बैंक्वेट हॉल में रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विषय में रोटरियन श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक के हाथों से व्यक्ति का जीवन गढ़ा जाता है। सनातन काल से गुरु वशिष्ठ, संदिपनी, द्रोणाचार्य, चाणक्य ने अपने शिष्यों को युगपुरुष बना दिया जिसे इतिहास आज भी आदर से नाम लेता है। उनके अलावा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर क्रिकेटर रमाकांत अचरेकर एक गुरु के तौर पर भारतवर्ष को एक से एक नायक दिये। रोटरी क्लब 'उदय' के अध्यक्ष रविशंकर पांडेय कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते और उनके साथ बैठने से रोज कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। समारोह में सम्मानित होने पर कई शिक्षक भावुक हो गये। शिक्षकों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद हमलोगों क...