मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। रोटरी क्लब मुरादाबाद ईस्ट की ओर से शनिवार को तकनीकी युक्त ब्लड बैंक की स्थापना की गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रोटेरियन नितिन अग्रवाल व मंडलीय फाउंडेशन चेयरमैन ललित मोहन गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंडलाध्यक्ष रोटेरियन ललित मोहन गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना में अमेरिका,आस्ट्रेलिया के अतिरिक्त भुवनेश्वर, मुंबई आदि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडलों का भी सहयोग रहा। यहां रोटेरियन विवेक गोयल, हास्पिटल की निदेशिका डॉ़ गरिमा गर्ग, नितिन अग्रवाल, ललित मोहन गुप्ता, अनिल खन्ना, संजय किशोर, विनय मेहरोत्रा, संजय गुप्ता, विवेक गोयल, एमपी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, हरि नन्दन जैन, रक्तकोष प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रिचा गर्ग आदि मौजूद रहीं। इस मौके पर अब तक 119 बार रक्तदान कर चुके स्वैच्छिक रक्तदाता संजीव गोयल ...