कोडरमा, जून 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब कोडरमा के नए सत्र 2025- 26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा की अध्यक्षता में रामेश्वरम होटल सभागार में रोटरी क्लब असेंबली का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवादा से पहुंचे असिस्टेंट गवर्नर जोन 9 रोटेरियन नवीन सिन्हा व विशिष्ट अतिथि जोन 8 की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा मौजूद थी। सर्वप्रथम राष्ट्रगान से सभा की शुरुआत हुई। नए सत्र के अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया। आज की क्लब असेंबली में सत्र 2025 -26 में किए जाने वाले सेवा के कार्यों व बजट का विवरण सभी विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया। रोटेरियन संतोष सिन्हा ने कहा कि आने वाले नए सत्र में रोटरी कोडरमा सेवा के क्षेत्र में सभी के साथ मिलकर ऐतिहासिक कार्य करेगी। जुलाई माह में ब्लड डोनेशन कैंप व पर्...