अमरोहा, जुलाई 13 -- रोटरी क्लब पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार देर शाम स्थानीय एक होटल में आयोजित की गई। सत्र 2025-26 के लिए कुंवर विनीत अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनते हुए स्वागत किया गया। सचिव पद पर नियुक्त मनु कमल गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त सरदार जितेंद्र सिंह का भी स्वागत किया गया। बीते वर्ष के कोषाध्यक्ष आशीष गोयल ने आय-व्यय का विवरण सुनाया व सचिव रवि माहेश्वरी ने क्लब स्तर पर किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। गत वर्ष के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने सहयोग देने के लिए सभी रोटेरियन साथियों का आभार जताया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि उन्हें तीसरी बार रोटरी क्लब का अध्यक्ष बनकर सेवा करने का मौका मिला है। अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा संग निभाने की बात उन्होंने कही। यहां चार नए सदस्यों राजीव गुप्ता, प्...