रामगढ़, फरवरी 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोटरी इंटरनेशनल 23 फरवरी को अपनी स्थापना के 120 वर्ष पूरे कर रहा है, जो किसी भी सेवा संगठन के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस अवसर पर रोटरी विश्वभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। रोटरी रांची, डिस्ट्रिक्ट 3250 के प्रवक्ता प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि यह संगठन बिना किसी भेदभाव के मानव सेवा के कार्यों में संलग्न है और स्वयं से पहले सेवा, इसके मूल सिद्धांत में शामिल है। उन्होंने कहा कि रोटरी ने पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को साकार किया और आज भी इसके उन्मूलन के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा, रोटरी ने गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के तहत कई हृदय रोगी बच्चों के ऑपरेशन कराए हैं। स्कूलों में शौचालय, स्वच्छ पेयजल और हाथ धोने की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए सहेली से...