बक्सर, जुलाई 29 -- बिजनेश न्यूज --- फोटो संख्या-27, कैप्सन- श्रीचंद्र मंदिर पर रोटरी की ओर से आयोजि स्वास्थ्य शिविर में डॉ डॉ. दिलशाद आलम। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के श्रीचंद्र मंदिर में रोटरी की ओर से शुक्रवार को सत्र का पहला स्वास्थ्य शिविर सह पीपीएस कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सौरभ राय, प्रसिद्ध फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजि डॉ.दिलशाद आलम, गाइनी विशेषज्ञ डॉ.गुड़िया, कंसल्टेंट ओबीएस एंड गायनी डॉ. सुरैया और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.खालिद रज़ा ने कुल 165 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही, जरूरत के अनुसार दवा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, वजन और लंबाई की भी जांच की गई। शिविर में रोटरी अध्यक्ष दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, कोषाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, अनिल केशरी, अनिल जायसवाल, गोप...