प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज की ओर से बुधवार को सिविल लाइंस में नि:शुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ. मनीषी बंसल के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों की जांचकर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गयीं। अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने कहा कि क्लब अपने सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समर्पित है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इसी कड़ी में एक सार्थक पहल है। इस मौके पर सचिव श्रुति शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रो. योगेश्वर तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...