बक्सर, जून 25 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के गोलंबर स्थित एक निजी होटल के सभागार में मंगलवार की देर शाम रोटरी क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के समापन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्लब की उपलब्धियों और सदस्यों के योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज वर्मा एवं कोषाध्यक्ष मंजेश केशरी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने जिस समर्पण, सहयोग और आत्मीयता से कार्य किया है। उसके लिए सभी आभारी हैं। इस मौके पर कुल 77 पुराने सदस्यों व 3 नए सदस्यों को विशेष एवं अति विशिष्ट सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन टीएन चौबे ने किया। सत्र के दौरान क्लब के कार्यों में प्रतापसागर मैथोडिस्ट अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना, 100 से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्...