देवरिया, जून 30 -- कुशीनगर। प्रयागराज के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने कन्वेंशन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के सभागार में रविवार को सत्र 2024-25 के लिए वार्षिक अवॉर्ड वितरण समारोह सिद्धोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 90 से अधिक रोटरी क्लबों ने प्रतिभाग किया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में रोटरी कुशीनगर को 22 अवार्ड मिले। इस समारोह में रोटरी क्लब कुशीनगर को सर्वश्रेष्ठ क्लब प्लैटिनम अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट मीडिया कवरेज प्लैटिनम अवॉर्ड, क्लब बुलेटिन प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट रिपोर्टिंग प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट रक्तदान शिविर पहल प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट पर्यावरण कार्यक्रम प्लैटिनम अवॉर्ड, जल स्वच्छता और स्वच्छता कार्यक्रम प्लैटिनम अवॉर्ड, रोग रोकथाम और उपचार कार्यक्रम प्लैटिनम अ...