पटना, जुलाई 5 -- रोटरी क्लब ऑफ पटना साउथ की ओर से होटल चाणक्य में स्थापना और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 की नव नियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नम्रता को सम्मानित किया गया। रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर रोटेरियन मुरुगआनंदम एवं पूर्व निदेशक राजू सुब्रमण्यम ने कालर पहनाकर डीजी नम्रता को कार्यभार सौंपा। नम्रता ने बताया कि इस वर्ष रोटरी थीम यूनिट फॉर गुड पर कार्य होगा। उन्होंने 20 प्रतिशत सदस्य वृद्धि, 10 प्रतिशत महिला भागीदारी और रोटरी फाउंडेशन को सशक्त बनाने का लक्ष्य साझा किया। मौके पर रोटरी पीस टावर (बोरिंग रोड) और गोलंबर (आर ब्लॉक) का लोकार्पण हुआ। जरूरतमंदों को 15 ई-रिक्शा, 41 साइकिलें और पिंक ठेले वितरित किए गए। अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत भोजन वितरण किया गया। समारोह की शुरुआत में दिवंगत रोटेरियन ग...