मुरादाबाद, जुलाई 12 -- रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3100 ने शनिवार को अध्यक्षों व सचिवों की समन्वय सभा आयोजित की, जिसमें सेवा के विविध आयामों पर सार्थक विमर्श किया गया। बैठक में 14 रोटरी क्लबों के अध्यक्षों और सचिवों ने आगामी कार्यवर्ष के लिए सामूहिक रणनीति एवं सेवा योजनाओं पर सहमति बनाई। इस मौके पर बालिका छात्रवृत्ति योजना आगामी मंडलाध्यक्ष पायल गौड़ ने लॉन्च की, जिसके अंतर्गत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी की छात्राओं को प्रति वर्ष Rs.75,000 की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति की बात कही। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रोटरी क्लब संस्कृति को आगामी अध्यक्ष-सचिव प्रशिक्षण शिविर का संयोजक बनाया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में नए पदाधिकारियों को रोटरी की नीतियों, उद्देश्यों और सेवा योजनाओं से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे अपने कार्यकाल में जनसेवा को सु...