प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागरज। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की ओर से एक फरवरी को लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज नई झूंसी, बहादुरपुर में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। ऋतु कमल अग्रवाल के अनुसार जरूरतमंदों के नेत्र का ऑपरेशन आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय वाराणसी में किया जाएगा। मरीजों के उपचार, भोजन व वाहन की सुविधा क्लब की ओर से प्रदान की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9453248993 व 7007993657 पर पंजीकरण करा सकते हैं। इच्छुक लाभार्थी अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ शिविर स्थल पर भी पंजीकरण करा सकते हैं। नेत्र शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...