प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन ने बेसहारा जानवरों की मदद के लिए कार्य कर रही संस्था सत्यकाम को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुएं भेंट की। क्लब अध्यक्ष राधा सक्सेना के अनुसार करुणा सिर्फ एक भावना नहीं, एक जिम्मेदारी है। जानवर बोल नहीं सकते, पर उनकी आंखें सब कुछ कहती हैं। कुछ को खाना चाहिए, कुछ को दवा। कुछ को सिर्फ एक कोना चाहिए जहां वे सुरक्षित महसूस कर सकें.। इसी जिम्मेदारी के तहत क्लब ने सहयोग प्रदान किया। राधा सक्सेना, मनु सक्सेना, नीरूज चुग, विनय गोयल, संजीव जैन, शालिनी जैन, राजीव अरोरा समेत सभी सदस्यों ने इस सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की एवं सहयोग प्रदान किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...