कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रोटरी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज रविवार को सीएच हाई स्कूल मैदान में खेला जाएगा। फाइनल मैच में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल और झारखंड पब्लिक स्कूल की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा। फाइनल मुकाबले के उद्घाटन से लेकर समापन तक केडीसीए और रोटरी क्लब कोडरमा के सभी पदाधिकारी मैदान में मौजूद रहेंगे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा। केडीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि फाइनल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 5 नवंबर से प्रारंभ इस टूर्नामेंट में कुल 10 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें ग्रिजली विद्य...