भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर। क्लब रोटरी विक्रमशिला एवं विक्रमशिला पिंक को रोटरी इंटरनेशनल की ओर से द रोटरी फाउंडेशन अवॉर्ड 2024-25 के अंतर्गत क्लब एनुअल फंड चैलेंज अवॉर्ड में सिल्वर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। क्लब की चंदना चौधरी ने बताया कि यह पुरस्कार क्लब के सभी सदस्यों द्वारा एकजुट होकर रोटरी फाउंडेशन में किए गए आर्थिक योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बिपिन चचान द्वारा क्लब को प्रदान किया गया। दोनों क्लबों के अध्यक्ष बिजॉय आनंद एवं बबीता साह ने खुशी जताते हुए कहा कि रोटेरियन प्रवीण सिंह कुशवाहा एवं गायत्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व के कारण यह उपलब्धि संभव हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...