देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। रोटरी क्लब देवरिया सेंन्ट्रल के निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन डॉ विपिन बिहारी शर्मा को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. पूनम गुलाटी ने वर्ष 2026 - 27 के लिये रोटरी इण्टरनेशनल जोन 11 का असिस्टेंट गवर्नर मनोनीत किया है l डॉ शर्मा वर्ष 1990 से 92 तक रोटरैक्ट क्लब बुद्धा के अध्यक्ष, 2023 - 24 में पब्लिक इमेज एंड रिलेशनशिप गोरखपुर रीजन के अध्यक्ष व 2024- 25 में रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके असिस्टेंट गवर्नर बनाए जाने पर क्लब के अध्यक्ष कपिल सोनी, रीजन चेयरमैन इमरान लारी ,सिद्धनाथ चतुर्वेदी, कुँवर विजय सिंह,आशीष कंसल,नवनीत अग्रवाल,हिमांशु सिंह,अशोक कुमार सिंह,अरुण बरनवाल, लालजी गुप्ता, राकेश धर द्विवेदी,ब्रजेश शर्मा,अतुल बरनवाल,मनोज सेठ,शरद अग्रवाल आदि ...