बिहारशरीफ, मार्च 8 -- रोटरी इंटरनेशनल के सेमिनार में जुटेंगे कई राज्यों व नेपाल के रोटेरियन कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटे हैं लोग राजगीर, निज संवाददाता। प्राचीन मगध की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर में रोटरी इंटरनेशनल की दो दिवसीय गोष्ठी होने जा रही है। इसका मुख्य विषय रोटरी थीम फोर वे टेस्ट है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन व सभी रोटेरियन के लिए आपसी मेल मिलाप भी इसके उद्देश्यों में शामिल है। इसके मुख्य आयोजक रोटरी क्लब वसुंधरा पटना है, जिसमें कई क्लबों ने अपना योगदान दिया है। रोटेरियन उमेश कुमार ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें बिहार और झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, नेपाल व भूटान के रोटेरियन भी भाग लेंगे। सभी ने मिलकर मित्रता नाम के इस रोटरी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। दो दिव...