रुद्रपुर, फरवरी 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रोटरी क्लब रुद्रपुर ने रविवार को रोटरी इंटरनेशनल के 120वें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। क्लब अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने रोटरी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी हमेशा से समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता आ रहा है और आगे भी अपनी सेवाएं जारी रखेगा। कार्यक्रम में रोटरी के ऐतिहासिक योगदान, पोलियो उन्मूलन अभियान, जल संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की गई। साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया। इस दौरान सभी रोटेरियन्स ने सेवा सर्वोपरि के संकल्प को दोहराया और समाज क...