गाजियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद की कविनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह की दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दो परिवारों के छह भाई चेन लूटते थे, जबकि दो बहनें सुनारों को जेवर बेचने का जिम्मा संभालती थीं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि बीते दिनों कविनगर और मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के साथ सिटी जोन में छिनैती की घटनाएं बढ़ रही थीं। गिरोह पर लगाम कसने के लिए कविनगर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। मंगलवार को टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दौलतपुरा थाना सिहानी गेट निवासी रामा उर्फ राहुल, मोंटी, चिंटू, मंजू रानी और रजनी शामिल हैं, जबकि गैंग में शामिल श्यामा, पंकज और दिनेश अब तक फरार हैं। एसीपी...