भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महिला सशक्तीकरण की दिशा में बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित अनेक योजनाओं की गूंज महिला संवाद कार्यक्रमों में सुनाई दे रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने वाली महिलाएं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपना अनुभव साझा कर रही हैं। संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपनी आकांक्षाओं एवं मंतव्यों को भी सामने रख रही हैं। महिलाओं से प्राप्त आकांक्षाओं से न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार होगा बल्कि इससे नीति निर्धारण में भी मदद मिलेगी। यही कारण है कि सरकार राज्य की आधी आबादी से संवाद स्थापित कर रही है। ये बातें जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन ने कही। उन्होंने कहा, राज्य भर में पिछले 40 दिनों से लगातार महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिले के विभिन्न प...