नई दिल्ली, अगस्त 29 -- लोग धर्म और कर्म की खूब बातें करते हैं लेकिन बस कुछ ही लोग इसके सही अर्थ को समझ पाते हैं। हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं जो ये कहते हुए मिल जाएंगे कि रोज मंदिर नहीं जा पाते हैं इस वजह से उन्हें अंदर ही अंदर बुरा लगता है। कुछ लोग इसे पाप की श्रेणी में भी ले जाते हैं। ये सवाल कई लोगों के मन में आता है कि क्या मंदिर रोज जाना जरूरी है? इस सवाल का जवाब वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने भी दिया है। उनका जवाब इतना प्यारा है कि कि ये किसी के भी दिल को छू लेगा।मंदिर हर दिन जाना जरूरी? एक शख्स के पूछने पर प्रेमानंद महाराज ने बताया कि क्या मंदिर रोज जाना जरूरी होता है या नहीं? उनके जवाब को सुनकर कई लोगों के डाउट क्लियर होंगे। उन्होंने कहा कि, जब आपका मन साफ होता है, आप किसी के लिए भी बुरा भाव ना रखें। ना किसी का दिल दुख...