बरेली, अप्रैल 24 -- स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले 20 शिक्षक एआरपी चयन प्रक्रिया के दौरान माइक्रो टीचिंग में फेल हो गए। सोशल मीडिया पर इन शिक्षकों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनके विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की मांग हो रही है। जिले में इस समय अकादमिक रिसोर्स पर्सन की चयन प्रक्रिया चल रही है। हर ब्लॉक में एआरपी के पद पर विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय के एक-एक शिक्षक का चयन किया जाना है। बीते शनिवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। कुल 175 अभ्यर्थियों में 121 ही माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई कर पाए थे। मंगलवार को माइक्रो टीचिंग में विषय विशेषज्ञों ने शिक्षकों को परखा। इसमें हिंदी विषय में पांच में से चार शिक्षक पास हुए हैं जबकि एक इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। अंग्रेजी विषय के लिए 19...