वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददता। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ ने एक माह तक चलने वाले अभियान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएचसी अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के रोज पांच गांव का दौरा करें। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियों के अनुसार सूची बनाकर रोज का लक्ष्य तय करते हुए कार्ड बनाया जाए। 25 दिसंबर तक सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बन जाए। टीबी मुक्त अभियान में निर्देशित किया कि रणनीति बनाकर स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए। दोनों अभियानों के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए प्रतिदिन पर्यवेक्षण कराया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालि...