कटिहार, जुलाई 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। नगर निगम कटिहार सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को समाप्त करने पर कई अभियान चला रही है। शहर के सभी वार्ड में डोर स्टेप कचरा का उठाव हो रहा है। इसमें नगर निगम का लाखों रूपये खर्च हो रहा है । कटिहार में हर दिन करीब 114.5 टन मिश्रित कचरा उत्पन्न होता है। इसमें से करीब 20 टन यानी 20000 किलो प्लास्टिक कचरा निकल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 2020-21 की रिपोर्ट और प्रोहिबिशन ऑफ प्लास्टिक इन इंडिया के अनुमानों के मुताबिक, नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 1 टन 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाला प्लास्टिक इस्तेमाल हो रहा है। यह प्लास्टिक नालियों में जाकर जलजमाव का कारण बन रहा है। इससे इंफेक्शन व प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है। अध्ययनों के अनुसार, कटिहार में सिंगल-यूज प्लास्टिक जैसे पैकेजिंग बैग, ब...