वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने रविवार को व्यवसायिक श्रेणी के गृहकर के संबंध में नदेसर, राजाबाजार क्षेत्र में होटलों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दस होटलों का टैक्स असेसमेंट जांचा और जोनल अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जोनल अधिकारियों को प्रतिदिन कम से कम 10 भवनों का असेसमेंट स्वयं करने और रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि नव विस्तारित क्षेत्रों में अब तक असेसमेंट से बाहर रह गए व्यावसायिक भवनों को तत्काल चिन्हित करके कार्यवाही की जाए। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व वसूली के लिए नियमित कैंप लगाकर मौके पर ही टैक्स लेने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...