रामगढ़, फरवरी 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जिला में वेलेंटाइन वीक की शुरुआत शुक्रवार को रोज डे के साथ हुई। रोज डे पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं। अपने वेलेंनटाइन को मनाने, विश्वास जताने का यह खास दिन होता है। ऐसे में रामगढ़ शहर के बाजार में भी गुलाब की डिमांड बढ़ गई है। एक दिन पूर्व ही बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे जैसे अलग-अलग शहरों से अधिकांश दुकानों में गुलाब मंगाए गए थे। हालांकि कुछ दुकानों में शुक्रवार की अहले सुबह गुलाब का खेप पहुंचा। शहर के गांधी चौक, सुभाष चौक, चट्टी बाजार सहित सभी फूल मंडियों में लाल गुलाब और गुलदस्ता का बोलबाला दिखा। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत फूलों से होती है। ऐसे में फूलों का बाजार तरह-तरह के गुलाबों से महक रहा है। रोज डे के अवसर पर एक हजार गुलाब तो करीब 100 गुलदस्ता की बिक्री हुई। वेलेंट...