मऊ, फरवरी 8 -- मऊ। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे पर शुक्रवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की फिजा गुलाबी दिखी। हर कोई अपने प्रियजनों को गुलाब देते दिखा। इस खास दिन पर लोग अपने करीबियों को यह संदेश देने के लिए फूल और उपहार देते हैं कि वे उनके जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। इस विशेष दिन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक अनुमान के मुताबिक शहर में ही लगभग पांच हजार गुलाब के फूल बिक गए। अब प्रेमी युगल शनिवार को प्रपोज डे पर अपनी मोहब्बत का इजहार करेंगे। यह दिन अपने दिल में छिपे प्यार के खूबसूरत जज्बातों को खुले दिल से बयां करने के लिए सबसे अच्छा होता है। दिल और गुलाब का रिश्ता सदियों पुराना है। गुलाब प्रेम का ही नहीं दोस्ती का भी प्रतीक माना जाता है। वेलेंटाइन वीक में गुलाब के कारोबार में भी बढ़ोतरी हुई। फूल कारोबारी रमायन सैनी के...