बलिया, नवम्बर 30 -- बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला इस वर्ष भी अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक भव्यता के साथ पूरे उत्साह से चल रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मेला के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित किट और जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही सूचना विभाग (बलिया) की ओर से सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों से जुड़ा प्रचार-साहित्य मेलार्थियों को वितरित किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से पंजीकृत 26 स्थानीय कलाकार तय तिथि के अनुसार लोक गायन प्रस्तुत कर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी ऋषभ देव त्रिपाठी, अरुण कुमार राव, रमाकांत चौहान, हरीश चन्द्र, प्रभुनाथ, अभिषेक सिंह, विवेक उपाध्याय आदि थे। इनसेट

हिंदी हिन्दुस्ता...