नई दिल्ली, मई 27 -- क्या आपने कभी नोटिस किया है कि दीपिका हों या आलिया, नॉर्मल कैजुअल टी शर्ट में भी इतनी क्लासी और स्टाइलिश कैसे लगती हैं? कई बार आपने अपने आसपास भी कुछ गर्ल्स को देखा होगा जो नॉर्मल घर के टी शर्ट और पयजामे में भी काफी स्टाइलिश और एक्सपेंसिव लगती हैं। इन्हें देखकर अक्सर आपके मन में सवाल उठता होगा कि भला घर के कपड़ों में हम क्यों नॉर्मल से लगते हैं। दरअसल इसका सारा खेल छिपा है स्टाइलिंग में। अगर बेसिक टी शर्ट और लोअर को भी छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखकर स्टाइल किया जाए, तो ओवरऑल लुक काफी स्टाइलिश और एक्सपेंसिव लुकिंग हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आज इन्हीं से जुड़ी स्टाइलिश टिप्स ताकि आप भी घर के कपड़ों में लगें एकदम परफेक्ट।परफेक्ट साइज चुनना है जरूरी भले ही डेली वियर के लिए कपड़े खरीद रही हों लेकिन हमेशा सही साइज के कपड़...