बलरामपुर, मई 14 -- वारदात बेटी के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश में झुलसी थी निशा, पत्नी को जलाते समय जले थे कल्लू के पैर दवा लेने के बहाने खाला के घर गई थी बुच्चा, वहां न मिलने पर कल्लू ने हत्या की बनाई थी योजना बलरामपुर, संवाददाता। रोज-रोज के झगड़े आजिज आकर कल्लू ने अपने भतीजे हसनू के सहयोग से अपनी पत्नी बुच्चा को जिंदा जलाया था। पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश में बिटिया निशा भी बुरी तरह झुलस गई थी। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। जबकि बहू ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी। मुख्य अभियुक्त कल्लू के दोनों पैर पत्नी को जलाते समय झुलस गए थे। उतरौला पुलिस ने मुख्य अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे अभियुक्त की तलाश चल रही है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि उतरौला कोतवाली के महदेइया बाजार गांव में 10/11 मई की रात दिल दहला देने वाल...