रांची, अगस्त 19 -- रांची। राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय खिजुरटोली में रीडिंग कैंपेन के तहत मंगलवार को लाइब्रेरी मोबाइल वैन पहुंची। स्कूल में छात्रों को स्वतंत्र पठन, कहानी पठन आदि गतिविधि कराई गई। छात्रों में काफी उत्सुकता के साथ विभिन्न पुस्तकों का अवलोकन सहित पठन किया गया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक नसीम अहमद ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किताब का पठन-पाठन बेहद जरूरी है। प्रतिदिन रीडिंग कर बच्चों में आदत डालना अत्यंत महत्वपूर्ण है, तभी जाकर छात्रों में प्रतियोगिता परीक्षा भाग लेने व आगे बढ़ने में उत्सुकता बढ़ेगी। यह पहल मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण के तहतकिया गया है। इसमें मोबाईल वैन स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को उकी रूचि की किताब उफलब्ध कराती है, जिससे कि उनमें प...