सहारनपुर, नवम्बर 22 -- उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने गन्ना क्रय केंद्रों के औचक निरीक्षण के बाद चीनी मिलों को रोज का गन्ना तौल रोज उठान करने के निर्देश दिए ताकि चीनी मिल में ताजा गन्ना ही जाए और अच्छी रिकवरी आएं। उप गन्ना आयुक्त ने कई चीनी मिलों के क्षेत्रों में भ्रमण और निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, कई तौल कांटों की जांच की और चीनी मिल अधिकारियों को निर्देशित किया कि ताजा गन्ना मिल में पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि, रोज का रोज तौल होने वाला गन्ना उसी दिन उठान कर दिया जाय और गन्ने का प्लाट अगले दिन के तौल के लिए खाली कर दिया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...