बलिया, नवम्बर 15 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लेखपालों और कानूनगों को सख्त निर्देश दिया कि प्रतिदिन 20 फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप करें। उन्होंने इसमें लापरवाही पर वेतन रोकने की चेतावनी दी। समाधान दिवस पर डीएम-एसपी के समक्ष 126 प्रार्थनापत्र आए। इसमें सात का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिकायतों में अधिकांश भूमि विवाद से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को निर्देश दिया कि सभी भूमि विवादों और राजस्व मामलों का मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस के दौरान नवकागांव के प्रधान ने बताया कि ...