पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को रोज जुर्माना लग रहा है। शहर में औसतन सौ ऐसे बाइक चालकों पर रोजाना फाइन किया जा रहा है। फिर भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि शहर में सख्ती से बाइक चालकों में काफी हद तक सुधार आया है। परन्तु अब भी 30 से 40 प्रतिशत लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। इनमें युवकों की संख्या अधिक होती है। फाइन से बचने के लिए पुलिस को देखकर रूट बदलने एवं गली दबाकर भागने की फिराक में युवक लगे रहते हैं, लेकिन अपनी जान की सुरक्षा के लिए सिर पर हेलमेट पहनने की आदत डालना उनके लिए अब भी नागवारा है। शहर में जहां चप्पे- चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियम को फॉलो करवाने के लिए खड़ी रहती है, वहां बिना हेलमेट के बाइक ड्राइव करने की तस्वीर ऐसी है तो इस मामले में गांवों ...