सराईकेला, जून 15 -- राजनगर प्रखंड के गांव कुवॅरदा में रोजो संक्रांति के अवसर पर आधुनिक छऊ नृत्य कमेटी कालिंदी टोला कुवॅरदा की ओर से धूमधाम से छऊ का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में राम सिंह हेंब्रम, बाना पंचायत मुखिया मनोज कुमार महतो थे। मौके पर पंचायत समिति सदस्य शत्रुघ्न कालिंदी ने कहा कि वर्ष 1985 को छऊ नृत्य का स्थापना किया गया। प्रत्येक वर्ष रोजो संक्रांति के अवसर पर एक दिवसीय छऊ का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। आसपास , दूर दराज से हजारों की संख्या में दर्शकगण देखने के लिए पहुचते हैं। युवक युवतियां , बूढ़ा बुढ़ी , बच्चे , बुजुर्ग सभी छःऊ नृत्य देखकर झुम उठे। छऊ नृत्य शैववाद , वैष्णव वाद में पाए गए धार्मिक विषय पर आधारित लोक नृत्य के साथ किया गया। कलाकारों ने...