रांची, जून 15 -- राहे/सोनाहातू, हिटी। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हर्षोल्लास के साथ रोजो पर्व मनाया गया। सुबह महिलाएं अपने घर को चारों तरफ से गोबर की बेड़ी लगाकर बांध दिया। मान्यता है कि घर में गोबर की बेड़ी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा और विषैले जंतुओं का प्रवेश घर में नहीं होता है। इसके बाद घर की गंदगी और नकारात्मक चीजों को मिट्टी के घड़ा में रखकर गांव के बाहर फेंक आयी। इस रिवाज को महिलाओं ने समूह में किया फिर पुरुषों ने गांव के सरना स्थल पर ग्रामदेवता की पूजा कर भेड़ और बकरे की बलि दी। राहे-गोमदा, दुलमी, कटियाडीह, सालबंदा और सेरेंगहातू आदि गांव में धूमधाम से यह पर्व मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...