मुरादाबाद, मार्च 8 -- रमजान के महीने में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के सभी लोग रोजे रखकर खुदा की इबादत में लगे हुए हैं। रमजान के पहले शुक्रवार को क्षेत्र की सभी मस्जिदों में हजारों की संख्या में मुसलमानों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की। सुरजन नगर के नई बस्ती मोहल्ले में नहर पर स्थित मदीना मस्जिद में जुमे की नमाज से पूर्व मस्जिद के इमाम मौलाना अम्मार ने बयान दिया। मौलाना अम्मार ने सभी नमाजियों को समझाते हुए बताया कि रमजान का महीना चल रहा है तथा सभी मुसलमानों को रोजे रखना फर्ज है। इसके साथ ही रोजेदारों एवं रमजान का एहतराम करना भी जरूरी है। किसी भी परेशानी के कारण यदि कोई शख्स रोजे नहीं रख पा रहा है तब वह खुले में सभी के सामने कोई भी खाने पीने की चीज का इस्तेमाल ना करे। ईद से पूर्व हिंदू भाइयों का होली का त्यौहार आ रहा है तथा इस त्यौहार को भी ...