बलिया, मार्च 15 -- बलिया, संवाददाता। रमजानुल मुबारक माह के 14वें दिन मुस्लिम लोगों ने शनिवार को भोर में करीब चार बजे सहरी खाया और एहतमाम के साथ रोजा रखा। रोजेदारों ने मस्जिदों में अल्लाह की इबादत और कुरआनपाक की तिलावत की। मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज के साथ रात में तरावीह की बीस रेकात विशेष नमाज भी अदा की और अल्लाहतआला से अपनी गुनाहों की माफी व मुल्क की हिफाजत की दुआएं मांगी।इस पाक महीने महिलाओं ने भी रोजा रखा और अल्लाह की इबादत की। दोपहर बाद से घरों में महिलाएं इफ्तार की तैयारी करने में लग गई। इफ्तार के लिए कई तरह के पकौड़े, घुघनी, हलवा, चिप्स आदि पकवान बनाए गए। शाम को मगरीब की अजान की पुकार सुनकर रोजेदारों ने खजूर व पानी से रोजा खोला और इफ्तार का सेवन किया।हिसं रसड़ा के अनुसार कस्बा समेत ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम लोगों ने शनिवार को ए...