बलिया, मार्च 8 -- बलिया, संवाददाता। रमजान के पाक महीने शनिवार को शहर समेत जिले भर में मुस्लिम लोगों ने एहतमाम के साथ सातवां रोजा रखा। रोजेदारों ने कुरआन की तिलावत के साथ ही अल्लाह की इबादत की। मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज के साथ तरावीह की बीस रेकात विशेष नमाज अदा की। मस्जिदों से मगरीब की अजान की पुकार सुनकर रोजेदारों ने खजूर व पानी से रोजा खोला। विभिन्न तरह के पकवानों का सेवन किया।मौलाना नसीम जफर कासमी के मुताबिक रमजान का महीना बहुत ही पाकीजा व मुहतरम है।यह पाक माह तरबियत का महीना है, अगर कोई अपने को बदलना चाहता है तो वह बदल सकता है। कोई कंजूस है तो सखी (दयालु) हो सकता है और वह गुनाहगार है तो अच्छा और नेक बन सकता है। मौलाना कासमी के अनुसार इस माह में चौबीस घंटे का एक भी पल ऐसा नहीं होता जिस पर अल्लाह की रहमत न हो। जिस तरह खूब जोरदार बार...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.