पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- पूरनपुर/ शेरपुरकलां। मंजिल के करीब पहुंचकर पिता- पुत्री की परिजनों की आंखों के सामने जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजन बदहवास हैं। तीन वर्षों से नसीम परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने जाते थे। इस बार हुए हादसे में मौत ने उन्हें और उनकी बेटी को झपट लिया। नियति के इस क्रूर कदम से गांव के लोग हैरान है और घर पहुंच कर सांत्वना देने पहुंचे। पुलिस ने भी घर पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां सहित आस पास के गांव के दर्जनों लोग राजस्थान के जयपुर इलाके में हर साल मजदूरी करने जाते हैं। बीते तीन बरसों से नसीम मियां भी अन्य लोगों के साथ परिवर सहित रोटी रोटी का जुगाड़ करने के लिए जयपुर के मनोहरपुर में ईंट भटटे पर मजदूरी करने जाते थे। मंगलवार सुबह जयपुर से मनोहरपुर जा रही डबल डेकर बस हाईटेंशन लाइन ...