शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कोरोना काल में बंद रोजा रेलवे स्टेशन का ट्रेन स्टॉपेज अब फिर से शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर रेलवे ने रोजा स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रोजा स्टेशन पर बरेली से वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस, बरेली से प्रयागराज के लिए चलने वाली संगम एक्सप्रेस और योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज दोनों दिशाओं में आज मंगलवार से शुरू होगा। इस निर्णय से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि रेलवे की आय में भी इज़ाफा होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी और रोजा रेलवे स्टेशन ...