शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- रोजा, संवाददाता। रोजा में रेलवे स्टेशन यार्ड के मालगोदाम के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात का शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर क्राइम इंस्पेक्टर गंगा सिंह ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। इस बीच रोजा जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र जीआरपी का होने के चलते जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। आसपास लोगों ने बताया कि अधेड़ यहीं मांग कर अपना गुजर बसर करता था। मानसिक रूप से भी कुछ विक्षिप्त था। मृतक की उम्र लगभग चालीस साल की लग रही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...