शाहजहांपुर, मई 3 -- रोजा, संवाददाता। रोजा में रेलवे ओवर ब्रिज पर शनिवार दोपहर में हादसा हो गया। मंडी से जमुका की ओर जा रही एक गेहूं की ट्राली अनियंत्रित होकर नीचे खाई में पलट में गई। ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर में फंस गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ट्रेक्टर में फंसे चालक को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। बताते है चालक का एक पैर कट गया और दूसरा पैर टूट गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। खुटार थाने के मोहनपुर गांव निवासी शानू ट्रेक्टर ट्राली से गेहूं के बोरे लेकर रोजा मंडी से जमुका की ओर जा रहा था। रोजा रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे उतरते समय किसी बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई। ट्रेक्टर साइड रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में पलट गया। शानू ट्रेक्टर में फंस गया और चीख पुकार मच गई। उधर स...