शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- रोजा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की शाम एक भीषण रेल हादसे में दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ही बाइक पर सवार होकर अवैध रास्ते से रेल पटरी पार कर रहे लोगों को 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। हादसे से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। घटना रोजा यार्ड क्षेत्र की है। खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के बनका गांव निवासी 26 वर्षीय हरिओम सैनी पुत्र लालाराम सैनी अपने साढ़ू सेठपाल, साली पूजा, चार वर्षीय भांजी निधि और डेढ़ वर्षीय भांजे सूर्या के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर निगोही क्षेत्र के बिक्रमपुर चकौरा निवास से अपने पैतृक गांव बनका जा रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे रोजा यार्ड में एक अनाधिकृत रास्ते से वह रेलवे लाइन पार करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों...