शाहजहांपुर, अप्रैल 16 -- रोजा, संवाददाता। रोजा में मालगोदाम में बाबा आदर्श नाथ शिव मंदिर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उससे पहले हनुमान जी की मूर्ति की के साथ नगर में शोभा यात्रा निकलकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान जयंती पर मंदिर में शनिवार से हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू हुआ था। जिसमें पूजा अर्चना और हवन कर सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गया। शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर रेलवे कालोनी, बल्लियां, रोजा अड्डा, कैंटीन होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई। उसके बाद हवन पूजन कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंगलवार को वही पर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास गांव सहित सभी नगर वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रह...