शाहजहांपुर, जुलाई 19 -- रोजा में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई शिनाख्त, ई-रिक्शा चालक स्वामीदयाल निकला मृतक शाहजहांपुर। रोजा और राम प्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आए युवक के शव की शुक्रवार रात पहचान हो गई। शव की शिनाख्त आरसी मिशन थाना क्षेत्र के रौसर कोठी निवासी ई-रिक्शा चालक स्वामीदयाल के रूप में हुई है। उसके छोटे भाई धीरेन्द्र कुमार ने शव की पहचान की, जिसके बाद रोजा जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि गुरुवार को दोपहर एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। उस समय शव की पहचान नहीं हो सकी थी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच जब रात तक स्वामीदयाल घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सोशल मीडिया के जरिये हादसे क...