शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- शाहजहांपुर। रोजा मंडी के सामने स्थित एक ढाबे के पीछे गुरुवार सुबह कीचड़ में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की स्थिति का निरीक्षण किया। युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि युवक शराब के नशे में कीचड़ में गिरा होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया गया है। जांच टीम दोनों संभावनाओं पर काम कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...